Bihar Voter List Revision: बिहार में विधानसभा इलेक्शन (Bihar Election 2025) से पहले चुनाव आयोग (Election Commission) स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) घर-घर जाकर मतदाताओं का वेरिफिकेशन करेंगे। इसमें कहा गया है कि जो लोग फॉर्म भरकर BLO को जमा करेंगे, उन्हीं के नाम वोटर लिस्ट में शामिल किए जाएंगे। इस पर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। वहीं आरजेडी सांसद (RJD MP) मनोज झा (Manoj Jha) ने भी चुनाव आयोग की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि चुनाव आयोग (Election Commission) को सुलभ होना चाहिए. उन्हें सुनना चाहिए। मनोज झा (Manoj Jha) ने कहा कि उन्होंने चुनाव आयोग (Election Commission) से कई सवाल पूछे थे लेकिन उन्हें किसी भी सवाल का उचित जवाब नहीं मिला।
#biharvoterlistrevision, #voterlistrevisionbihar #biharvoter listrevision2025 #manojjhaonec #electioncommission, #biharelection2025
~HT.410~CO.360~ED.106~GR.124~